लॉकडाउन 4.0: पंजाब की सड़कों पर इन हिदायतों के साथ फिर से दौड़ेंगी रोडवेज़ बसें

Edited By Tania pathak,Updated: 18 May, 2020 01:43 PM

roadways buses will run again with these instructions on roads

पंजाब रोडवेज़ के आधिकारियों ने साधारण यात्री बसें के लिए अलग चालक रहित केबिन व्यवस्था शुरू करने की जानकारी दी है...

चंडीगढ़: पंजाब में आज से कर्फ़्यू ख़त्म हो चूका है हालांकि लॉकडाउन अभी भी जारी है। इसी के साथ केंद्र तथा राज्य सरकारों की नीतियों के अंतर्गत राज्यों में कुछ रियायतें दे कर आर्थिक व्यवस्था को पटरी पर लाने का काम शुरू हो चुका है। इन रियायतों के अंतर्गत ही आज से बसें चलाने की इजाजत भी दे दी गई है। इसके लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। बस में सफर करने वालों के लिए बहुत सी नियम बनाऐ जा रहे हैं, चालक और कंडक्टर के लिए भी नए प्रबंध किये जा रहे हैं।पंजाब में सरकार ने कंटेनमेंट जोन के अलावा इंडस्ट्री, दफ्तर, कन्स्ट्रक्शन, बस, बाजार, ऑटो, दुपहिया, नाई, चौपहिया बिना परमिट वाहन को 18 मई से 31 मई के बीच सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने का फैसला लिया है।

चालक -कंडक्टर का अलग होगा केबिन
पंजाब रोडवेज़ के आधिकारियों ने साधारण यात्री बसें के लिए अलग चालक रहित केबिन व्यवस्था शुरू करने की जानकारी दी है। इसके लिए पंजाब रोडवेज़ के सभी 18 डीपू आप्रेटरें को आदेश जारी किये गए हैं। चालक -कंडकटरें और यात्रियों बीच फासले का प्रबंध करने का काम भी शुरू कर दिया है।अभी तक सिर्फ एयर कंडीशनड (ए.सी.) और ऐच.वी.ए.सी. बसें में अलग चालक केबिन का प्रबंध था। गौरतलब है कि सरकार द्वारा दी गयी रियायतों में जिले में ही बस सेवा शुरू की जा सकती है, परन्तु शुरूआत में यह भी ग्रीन ज़ोन तक सीमित रहेगी।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!