Edited By Kalash,Updated: 14 May, 2025 01:12 PM

यह हादसा उस समय हुआ जब जसविंदर सिंह अपनी बुआ के गांव घुमान से मुल्लांपुर लौट रहा था।
हलवारा (लाडी): बुडेल बिजली घर के पास सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक जसविन्द्र सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी दीप नगर, मंडी मुल्लांपुर की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब जसविंदर सिंह अपनी बुआ के गांव घुमान से मुल्लांपुर लौट रहा था।
रात के अंधेरे के कारण उसकी मोटरसाइकिल अचानक सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि जसविंदर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के मामा अमर सिंह और नानी शिंदर कौर ने बताया कि जसविंदर परिवार का इकलौता कमाने वाला बेटा था। वह मिस्त्री का काम करता था। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी और अब वह अपनी मां और तीन बहनों का एकमात्र सहारा था।
परिवार के सदस्यों ने यह भी बताया कि ये हादसा किसी अन्य वाहन से टक्कर के कारण नहीं हुई, बल्कि मोटरसाइकिल के नियंत्रण खो देने और पेड़ से टकरा जाने के कारण हुई। इसीलिए परिवार कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कर रहा है। अचानक हुई इस घटना से गांव में शोक की लहर है। युवक की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here