Edited By Vatika,Updated: 02 Mar, 2023 09:14 AM

अमरीका मे रहने वाले मनप्रीत सिंह पुत्र जैमल सिंह निवासी गोत पोकर से फेसबुक पर हुई जो प्यार मे बदल गई।
गुरदासपुर (विनोद): जिला पटियाला की एक लडक़ी से जिला पुलिस गुरदासपुर के गोत पोकर से जर्बदस्ती दुष्कर्म करने के मामले मे तिबड़ पुलिस ने आरोपी मां-बेटे सहित तीन लोगों के विरूद्व केस दर्ज किया है। इस संबंधी सब इन्सपैक्टर अमरदीप कौर जो इस केस की जांच अधिकारी है, के अनुसार पटियाला पुलिस ने जिला पटियाला के एक गांव की रहने वाली एक लडक़ी शिकायत पर लोंगोवाल पुलिस स्टेशन मे 23 फरवरी 2023 को एक केस दर्ज किया था।
जिसमे शिकायतकर्ता लडक़ी ने अपने साथ हुए दुष्कर्म सहित मारपीट करने,लडक़ी को अवैध हिरासत मे रखने तथा मारपीट करने का आरोप लगाया गया था। पंरतु लडक़ी से दुष्कर्म जिला पुलिस गुरदासपुर अधीन तिबड़ पुलिस स्टेशन के गांव गोत पोकर मे हुआ था। इस संबंधी जिला पुलिस अधीक्षक पटियाला ने अपने पत्र नंबर 4422 तिथा 23-2-2023 अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक को कारवाई करने के लिए लिखा था। इस संबंधी महिला पुलिस अधिकारी के अनुसार पीड़ित लडक़ी ने आरोप लगाया था कि उसकी जान पहचान अमरीका मे रहने वाले मनप्रीत सिंह पुत्र जैमल सिंह निवासी गोत पोकर से फेसबुक पर हुई जो प्यार मे बदल गई।
मनप्रीत सिंह पीडि़ता से यही कहता था कि जब वह अमरीका से वापिस आएगा तो उससे विवाह करवा लेगा। जिस पर पीड़िता गांव गोत पोकर मे आ गई। पंरतु तीन माह बाद मनप्रीत सिंह का भाई हरप्रीत सिंह पुर्तगाल से अपने दोस्त एस.पी.बजाज के साथ घर गोत पोकर आ गया। हरप्रीत सिंह ने जब पीड़िता को देखा तो वह पीड़िता से विवाह करवाने की जिद्द करने लगा। आरोपी हरप्रीत सिंह ने पीड़िता को एक कमरे मे बंद कर दिया तथा आरोपी हरप्रीत सिंह पीडि़ता की मर्जी के उल्ट जर्बदस्ती पीड़िता से दुष्कर्म करता रहा तथा जान से मारने की धमकिया देता रहा। पुलिस अधिकारी के अनुसार पटियाला जिला पुलिस अधीक्षक से मिले पत्र के आधार पर तिबड़ पुलिस ने आरोपी हरप्रीत सिंह पुत्र जैमल सिंह,उसकी मां कमलप्रीत कौर निवासी गोत पोकर तथा एस.पी.बजाज निवासी गोत पोकर के विरूद्व केस दर्ज कर लिया,पंरतु आरोपी फरार बताए जाते हैं।