Edited By Kamini,Updated: 28 Dec, 2024 06:14 PM
जिला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए गैंगस्टर के नाम पर धमकी देने वाले व्यक्तियों को काबू किया है।
मोगा : जिला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए गैंगस्टर के नाम पर धमकी देने वाले व्यक्तियों को काबू किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने बाजार में एक रेडीमेड कपड़ा दुकानदार को गैंगस्टर के नाम पर जान से मारने की धमकी देकर 60 लाख रुपए वसूलने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पुलिस प्रमुख अजय गांधी ने बताया कि एसपी बालकृष्ण सिंगला और डीएसपी सिटी रविंदर सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने उक्त चारों लोगों को काबू करने में सफलता हासिल की है।
उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर को थाना सिटी मोगा में दिए गए शिकायत पत्र में शिकायतकर्ता ने कहा था कि उसकी मार्केट में रेडीमेड कपड़ों की दुकान है और जब वह अपनी दुकान पर मौजूद था तो उसका मोबाइल नंबर किसी अज्ञात नंबर से अलग था। 3 कॉल आईं, जिन्होंने कहा कि वह गैंगस्टर अर्श डाला से बात कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी देकर उनसे 60 लाख रुपये की रंगदारी मांगी।
बताया जा रहा है कि फोन करने वालों ने दुकानदार को कहा कि अगर हमें पैसे नहीं मिले तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे, जिस पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना सिटी मोगा के मुख्य अधिकारी इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह को जांच के आदेश दिए। पुलिस ने तकनीकी रूप से और मोबाइल फोन कॉल डिटेल की जांच के बाद जाल बिछाकर 4 कथित आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान सिमरनजीत सिंह निवासी कबीर नगर कटारिया रोड मोगा, करण कुमार उर्फ करण, निवासी प्रतापगढ़, यूपी हाल निवासी, सरदार नगर नजदीक आरा मोगा, संदीर सिंह उर्फ सीपा निवासी निगाहा रोड चूंगी नंबर 3 और सोनू कुमार निवासी गांव करोली यूपी हाल निवासी बुर्जा फाटक मलोट के रूप में हुई है।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों से धमकी देने वाला मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि आरोपी सिमरनजीत सिंह उक्त दुकान पर काम करता था, जिसके चलते उसे दुकान मालिक और कर्मचारियों के आने-जाने के बारे में पूरी जानकारी थी। इसका फायदा उठाकर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 60 लाख रुपये की फिरौती मांगने की योजना बनाई। बताया जा रहा कि बरामद मोबाइल फोन का सिम आरोपी संदीप कुमार उर्फ सीपा से लिया गया था, जो एक महिला के नाम पर चल रहा था।
जांच के दौरान यह भी पता चला कि जिस मोबाइल फोन का सिम इस्तेमाल किया गया था, वह करीब 6 महीने पहले किसी के पास से चोरी हो गया था। डीएसपी सिटी रविंदर सिंह और थाना सिटी मोगा के मुख्य इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि कथित आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि उनका किसी गैंगस्टर गिरोह से कोई संबंध तो नहीं है और उनके साथ और कौन शामिल है? जल्द ही और भी अहम खुलासे होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद कथित आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड हासिल करने का प्रयास किया जाएगा ताकि आगे की जांच की जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here