Edited By Vatika,Updated: 05 Dec, 2023 02:19 PM

इस पत्र में राजोआण से अपील की गई है कि वह भूख हड़ताल पर जाने का अपना फैसला वापस ले लें, क्योंकि यह सही नहीं है.
पटियालाः केंद्रीय जेल पटियाला में 27 सालों से कैद बलवंत सिंह राजोआणा ने अपने ऐलान के मुताबिक आज भूख हड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, राजोआणा ने आज सुबह जेल प्रशासन द्वारा दी गई रोटी नहीं खाई। उनकी मांग है कि 12 साल पहले शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा उसकी फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने के लिए राष्ट्रपति के पास दायर दया अपील को वापस लिया जाए।
गौरतलब है कि कल शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने पटियाला सेंट्रल जेल में मौत की सजा का सामना कर रहे बलवंत सिंह राजोआना को पत्र लिखकर 5 दिसंबर 2023 से भूख हड़ताल शुरू करने के फैसले को वापस लेने का आग्रह किया था। शिरोमणि कमेटी अध्यक्ष ने राजोआणा को यह पत्र शिरोमणि कमेटी की आंतरिक कमेटी के फैसले और पंथ प्रतिनिधियों की बैठक में मिले सुझावों में लिखा है। इस पत्र में राजोआण से अपील की गई है कि वह भूख हड़ताल पर जाने का अपना फैसला वापस ले लें, क्योंकि यह सही नहीं है.