यात्रियों के लिए खुशखबरी, गर्मियों की छुट्टियों के सीजन के मद्देनजर रेल विभाग ने लिया अहम फैसला

Edited By Urmila,Updated: 16 Apr, 2024 01:34 PM

railway department took an important decision

गर्मियों की छुट्टियों के सीजन में रेल विभाग 32 जोड़ी ओर समर स्पैशल रेलगाड़ियां चलाने जा रहा है।

फिरोजपुर (मल्होत्रा): गर्मियों की छुट्टियों के सीजन में रेल विभाग 32 जोड़ी ओर समर स्पैशल रेलगाड़ियां चलाने जा रहा है। यह सभी गाड़ियां मध्य अप्रैल से मध्य जुलाई तक चलने जा रही हैं। विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार इनमें से चार जोड़ी रेलगाड़ियां फिरोजपुर डिवीजन से संबंधित हैं।

अमृतसर-गौरखपुर समर स्पैशल

गाड़ी संखया 05005 गौरखपुर स्टेशन से 24 अप्रैल से हर बुधवार बाद दोपहर 2:40 बजे रवाना होगी जो अगले दिन सुबह 9:30 बजे अमृतसर पहुंचा करेगी। अमृतसर स्टेशन से गाड़ी संखया 05006 हर वीरवार दोपहर 12:45 बजे रवाना हो अगले दिन सुबह 8:50 बजे गौरखपुर पहुंचा करेगी। इस रेलगाड़ी का दोनों दिशाओं में ठहराव ब्यास, जालंधर सिटी, ढंडारीकलां -लुधियाना, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मोरादाबाद, बरेली, सीतापुर जंकशन, बूढ़वाल, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद स्टेशनों पर होगा। यह गाड़ी 27 जून तक चलेगी।

अमृतसर-छपरा समर स्पैशल

गाड़ी संखया 05049 छपरा स्टेशन से 26 अप्रैल से हर शुक्रवार सुबह 9:55 बजे रवाना होगी जो अगले दिन सुबह 9:30 बजे अमृतसर पहुंचा करेगी। अमृतसर स्टेशन से गाड़ी संखया 05050 हर शनिवार दोपहर 12:45 बजे रवाना हो अगले दिन दोपहर 2:00 बजे छपरा पहुंचा करेगी। इस रेलगाड़ी का दोनों दिशाओं में ठहराव ब्यास, जालंधर सिटी, ढंडारीकलां -लुधियाना, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मोरादाबाद, बरेली, सीतापुर जंकशन, बूढ़वाल, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गौरखपुर, कप्तानगंज, पडरौना, तमखुही रोड, थावे, सीवान स्टेशनों पर होगा। यह गाड़ी 29 जून तक चलेगी।

कटड़ा-बांद्रा टर्मीनल्ज समर स्पैशल

गाड़ी संखया 09097 बांद्रा टर्मीनल्ज से 21 अप्रैल से हर रविवार बाद रात 9:50 बजे रवाना होगी जो अगले दिन सुबह 10:00 बजे कटड़ा पहुंचा करेगी। कटड़ा स्टेशन से गाड़ी संखया 09098 हर मंगलवार रात 9:40 बजे रवाना हो अगले दिन सुबह 10:10 बजे ब्रांद्रा टर्मीनल्ज पहुंचा करेगी। इस रेलगाड़ी का दोनों दिशाओं में ठहराव जमूतवी, पठानकोट, जालंधर कैंट, ढंडारीकलां-लुधियाना, अंबाला, दिल्ली सफदरजंग, मथुरा, गंगपुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी, बोरीवैली स्टेशनों पर होगा। यह गाड़ी 29 जून तक चलेगी।

जमूतवी-गुवाहटी समर स्पैशल

गाड़ी संखया 05656 गुवहाटी से 6 मई से हर सोमवार रात 8:30 बजे रवाना हो दो दिन बाद बुधवार सायं 5:35 बजे जमूतवी पहुंचा करेगी। जमूतवी स्टेशन से 9 मई से गाड़ी संखया 05655 हर वीरवार सुबह 10:00 बजे रवाना हो दो दिन बाद शनिवार प्रात: 1:20 बजे गुवाहटी पहुँचा करेगी। इस रेलगाड़ी का दोनों दिशाओं में ठहराव कठूआ, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, रूढ़की, लकसर, मोरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोंडा, गौरखपुर, दिओरिया सदर, भटनी, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, देसारी, शाहपुर पटौरी, बरौनी, बेगूसराय, खगड़ियां, नौगचिया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कोच बिहार, कोकराजहर, न्यू बोंगेगाऊं, बरपेटा रोड, रंगिया, कामखया स्टेशनों पर होगा। यह गाड़ी 1 जुलाई तक चलेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!