Edited By Urmila,Updated: 14 Mar, 2025 11:47 AM

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने होली पर्व और राधा स्वामी सत्संग के दौरान बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए दो विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है।
जालंधर (पुनीत): यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने होली पर्व और राधा स्वामी सत्संग के दौरान बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए दो विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। सहरसा-अमृतसर-सहरसा त्यौहार स्पैशल ट्रेन और ब्यास-जालंधर सिटी अनारक्षित स्पैशल ट्रेन से यात्रियों को राहत मिलेगी।
सहरसा-अमृतसर स्पैशल ट्रेन के शैड्यूल के मुताबिक सहरसा से अमृतसर के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 05507 (सहरसा से अमृतसर) ट्रेन 16 मार्च को सहरसा से शाम 7 बजे रवाना होगी और 17 मार्च को सुबह 2.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी। इसी तरह से ट्रेन संख्या 05508 (अमृतसर से सहरसा) वापसी में यह ट्रेन 18 मार्च को अमृतसर से सुबह 4 बजे प्रस्थान करेगी और 19 मार्च को सुबह 11.45 पर सहरसा पहुंचेगी।
इसने रूट में प्रमुख ठहराव जालंधर सिटी, ढंडारी कलां, अम्बाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, सीतापुर, गौंडा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, और सिमरी बख्तियारपुर आदि स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
इसी तरह से ब्यास-जालंधर सिटी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल भी जारी किया गया है। इसके मुताबिक राधा स्वामी सत्संग में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु रेलवे ने ब्यास से जालंधर सिटी के बीच विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 04610 (ब्यास से जालंधर सिटी) 16, 23 और 30 मार्च को ब्यास से दोपहर 12.50 पर रवाना होकर 1.35 पर जालंधर सिटी पहुंचेगी। रूट में प्रमुख ठहराव में ढिलवां, हमीरा, करतारपुर और सूरानुस्सी स्टेशनों को रखा गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here