Edited By Urmila,Updated: 31 Mar, 2025 11:10 AM

लखबीर सिंह जो मनिंद्रजीत सिंह बिटटा चेयरमैन आतंकवाद विरोधी फ्रंट की सुरक्षा में तैनात है, के गुरसिख जसकरल सिंह (26) को 2018 में कनाडा भेजा था।
अमृतसर (अवधेश): लखबीर सिंह जो मनिंद्रजीत सिंह बिटटा चेयरमैन आतंकवाद विरोधी फ्रंट की सुरक्षा में तैनात है, के गुरसिख जसकरल सिंह (26) को 2018 में कनाडा भेजा था, लेकिन वह कभी वापिस नहीं लौटा था, की दिल का दौरा पड़ने से कनाडा में 21 मार्च को मौत हो गई। मौत की खबर से परिवकार को गहरा सदमा लगा है।
28 मार्च की सुबह उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, जिसका अंतिम संस्कार उसके सभी रिश्तेदारों ने गांव के श्मशान घाट में किया। उसकी अंतिम अरदास 31 मार्च को दोपहर 1 से 2 बजे उनके गांव धौल कलां गुरुद्वारा ब्रह्म ज्ञानी बाबा सूरता सिंह रामतीर्थ रोड, अमृतसर में किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here