5 साल पहले विदेश गए पंजाबी का जन्मदिन पर गोलियां मारकर कत्ल

Edited By Vatika,Updated: 28 Feb, 2023 02:41 PM

punjabi who went abroad 5 years ago was shot dead on his birthday

मृतक की पहचान कुलविंदर सिंह (26) पुत्र बलवीर सिंह के रूप में हुई है,

बरनाला (विवेक) : मनीला के गांव छिन्नीवाला कलां के एक युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान कुलविंदर सिंह (26) पुत्र बलवीर सिंह के रूप में हुई है, जो 5 साल पहले रोजी-रोटी कमाने के लिए मनीला गया था। 

punjabi who went abroad 5 years ago was shot dead on his birthday

जानकारी के मुताबिक मनीला में कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी गोलियां मारकर हत्या कर दी। आपको बता दें कि जिस रात कुलविंदर सिंह की हत्या की गई उस दिन युवक का जन्मदिन था।  घटना की सूचना शुक्रवार  सुबह करीब दो बजे दो लोगों ने पुलिस को दी।

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो कुलविंदर सिंह की खून से लथ-पथ लाश मिली। उसके माथे पर एक गोली मारी हुई थी जबकि उसके जांघ और हाथ पर भी गोलियों के निशान थे। वहीं लाश के पास एक काले रंग का मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ था। नौजवान की मौत की खबर सुन के इलाक में शोक की लहर  है और कहा जा रहा है कि परिवार मृतक कुलविंदर की लाश को भारत लाने में असमर्थ है। 

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!