बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पहुंचे पंजाबी Singer जसबीर जस्सी, कहा...
Edited By Subhash Kapoor,Updated: 08 Sep, 2025 07:20 PM

जिला गुरदासपुर में बीते दिनों आई बाढ़ ने काफी तबाही मचाई है। बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हर कोई अपने-अपने स्तर पर आगे आ रहा है।
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): जिला गुरदासपुर में बीते दिनों आई बाढ़ ने काफी तबाही मचाई है। बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हर कोई अपने-अपने स्तर पर आगे आ रहा है। इसी कड़ी में आज दीनानगर के गांव झबकरा में पंजाबी गायक जसबीर जस्सी पहुंचे। उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें राहत सामग्री भी वितरित की। इस मौके पर उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के लिए मेडिकल कैंप भी लगाया, जिसमें दिल्ली के एम्स की टीमें पहुँचीं।
बातचीत के दौरान जसबीर जस्सी ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में हर किसी को एक-दूसरे का साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि “पंजाबी कभी हार मानने वाले नहीं होते, पंजाबी हमेशा चढ़दी कला (उत्साह और जोश) में रहते हैं।”
