Edited By Kamini,Updated: 21 Aug, 2024 07:40 PM
![punjab youths on scooters committed the crime in broad daylight](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_8image_19_38_409150170theft-ll.jpg)
सीसीटीवी कैमरों को देखा गया तो उन कैमरों में इन युवकों की करतूत सामने आई गई।।
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): थाना दीनानगर के अधीन गांव अवांखा में आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे 2 चोर एक आटा मिल से 2 बोरियां गेहूं लेकर फरार हो गए। यह पूरी घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इस बारे में मिल के मालिक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे घर कुछ रिश्तेदार आए थे, वह उनसे मिलने 5 मिनट के लिए गया था, तभी 2 शातिर चोर स्कूटर पर सवार होकर आए। मिल के अंदर गेहूं की 2 बोरियां उठाकर फरार हो गए। जब सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा गया तो उन कैमरों में इन चोरों की करतूत सामने आई गई।
मिल मालिक ने दीनानगर में शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इन चोरों की पहचान की जाए और इन्हें काबू किया जाए ताकि आने वाले दिनों में ये किसी बड़ी चोरी को अंजाम न दे सकें। आसपास के इलाके में लूटपाट और चोरी की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन इन घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि इस घटना को रोका जा सके।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/19_40_020614560002.jpg)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here