Punjab Wrap Up: पढ़ें दिन भर की बड़ी खबरें

Edited By Mohit,Updated: 20 Dec, 2020 06:26 PM

punjab wrap up

इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको पंजाब से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं।

जालंधरः कैप्टन ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र आयकर विभाग के छापों के जरिए आढ़तियों को ‘‘डराने-धमकाने'' की कोशिश कर रहा है, वहीं आप आदमी पार्टी की तरफ से युवा विधायक राघव चड्ढा को पंजाब इकाई का सह प्रभारी बनाया गया। हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको पंजाब से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं।

पंजाब के CM का केंद्र पर आरोप, कहा- आढ़तियों को डराने-धमकाने की कर रहा कोशिश
center is trying to intimidate ardhi amarinder singh
उन्होंने आगाह किया कि इस तरह के कदमों से भाजपा नीत केंद्र सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा और बढ़ेगा।

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें ! ये स्पेशल ट्रेनें रेल विभाग ने की रद्द, कई गाड़ियों के रुट बदले
उत्तरी रेलवे  ने आज एक बार फिर पंजाब में किसान आंदोलन के मद्देनजर रेलगाड़ियों को रद्द , संचालन कम और रास्ता तबदील किया गया है। 

आम आदमी पार्टी के MLA राघव चड्ढा बने पंजाब इकाई के सह-प्रभारी
raghav chadha of aam aadmi party becomes co incharge of punjab unit
दो साल बाद पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आप आदमी पार्टी कमर कसती नजर आ रही है। मिली जानकारी अनुसार आप आदमी पार्टी.........

चलती कार में महिला से गैंगरेप, फिर कार से फेंका
लिफ्ट देने के बहाने महिला के साथ गैंगरेप करने के आरोप में थाना सिटी पट्टी की पुलिस ने फरार हुए 2 आरोपियों को नामजद कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। 

Income Tax की रेड के बाद आढ़तियों का बड़ा ऐलान, पंजाब की मंडियां होंगी बंद
after the income tax raid big announcements will be made
कल आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान विजय कालड़ा और अलग-अलग जिलों में आढ़तियों के घर इनकम टैक्स की रेड के बाद आढ़तियों ने बड़ा ऐलान किया है।

किसान अंदोलन के हक में पंजाब में भाजपा के आला नेता ने दिया इस्तीफा
किसान अंदोलन में भाजपा को लगातार किसानों के साथ साथ आम लोगों के सवालों के जवाब देने मुश्किल हो रहे हैं।

पंजाबी जुगाड़ः सिंघू बॉर्डर पर अब 'Made in Punjab' देसी गीजर पहुंचा, हर तरफ हो रही चर्चा
desi water geyser makes its entry at singhu border
सिंघू बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन में रोटी बनाने वाली मशीन, सौर पैनल तथा वाशिंग मशीनों की मौजूदगी के बीच अब पानी गर्म करने के लिए ‘मेड इन पंजाब' देसी गीजर भी पहुंच गया है। 

परिवार पर था लाखों रुपए का कर्ज, दिल्ली आंदोलन से लौटकर परेशान किसान ने की खुदकुशी
केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान संघर्ष के दौरान एक और बुरी खबर सामने आई है। जिसमें एक 22 वर्षीय नौजवान किसान और..........

Income Tax की आढ़तियों पर रेड के बाद कांग्रेस का बयान, कहा-'बदले की राजनीति कर रहा केंद्र'
congress s statement after raid on income tax ardhi
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने आढ़तियों पर आयकर विभाग की छापेमारी को बदले की राजनीति तथा केंद्र का अनुचित रवैया करार दिया है।

जालंधरः भाई-भाभी पर फायरिंग करने वाले युवक ने किया Suicide, शव बरामद
थाना 5 के अधीन आते काला सिंघा रोड  पर पिछले दिनों भाई व भाभी पर फायरिंग करने वाले युवक ने आत्महत्या कर ली है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!