यात्रीगण कृप्या ध्यान दें ! ये स्पेशल ट्रेनें रेल विभाग ने की रद्द, कई गाड़ियों के रुट बदले

Edited By Tania pathak,Updated: 20 Dec, 2020 03:35 PM

railway department canceled these special trains

उत्तरी रेलवे ने आज एक बार फिर पंजाब में किसान आंदोलन के मद्देनजर रेलगाड़ियों को रद्द और रास्ता तबदील किया गया है

जैतो (रघुनंदन पराशर): उत्तरी रेलवे  ने आज एक बार फिर पंजाब में किसान आंदोलन के मद्देनजर रेलगाड़ियों को रद्द , संचालन कम और रास्ता तबदील किया गया है। आज रेलवे ने दो एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें रद्द करने का आदेश जारी किया है, जबकि दूसरी ट्रेनों के संचालन के अलग -अलग आदेश भी जारी किए गए हैं। रेल नंबर 05531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 20 दिसंबर को और ट्रेन नंबर 05532 अमृतसर-सहरसा स्पेशल ट्रेन को 21 दिसंबर को रद्द करने का फैसला किया गया है।

इसके साथ ही रेल नंबर 02715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस 20 दिसंबर को नई दिल्ली में समाप्त होगी। रेल नंबर 02716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस 22 दिसंबर को नई दिल्ली से रवाना होगी और नई दिल्ली-अमृतसर -नई दिल्ली के बीच आंशिक तौर पर रद्द रहेगी।

जिन रेलगाड़ियों का मार्ग तबदील किया गया है उन ट्रेनों में 02903 मुंबई केंद्रीय-अमृतसर ऐक्सप्रैस स्पेशल, रेल नंबर 02904 अमृतसर-मुंबई सैंट्रल ऐक्सप्रैस स्पेशल, ट्रेन नं. 04649 जयनगर-अमृतसर ऐक्सप्रैस सपैशल ब्यास-तरनतारन-अमृतसर को चलाया जाएगा। इसी तरह रेल नंबर 04651 जयानगर-अमृतसर ऐक्सप्रैस स्पेशल ट्रेन 02925 अमृतसर ऐक्सप्रैस स्पेशल ट्रेन और रेल नंबर 04652 अमृतसर-जयनगर ऐक्सप्रैस स्पेशल ट्रेन को अमृतसर-तरनतारन-ब्यास के रास्ते चलाने के आदेश दिए गए है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!