Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 Dec, 2024 08:29 PM
हाजीपुर पुलिस स्टेशन के अधीन पड़ते गांव संधवाल की एक महिला द्वारा मुकेरियां हायडल नहर में छलांग लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
हाजीपुर : हाजीपुर पुलिस स्टेशन के अधीन पड़ते गांव संधवाल की एक महिला द्वारा मुकेरियां हायडल नहर में छलांग लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस संबंध में एस.एच.ओ. हाजीपुर अमरजीत कौर ने बताया कि हमें जैसे ही मुकेरियां हायडल नहर के पावर हाऊस नम्बर 2 के गेटों में से फोन द्वारा सूचना मिली कि पावर हाऊस के गेटों में एक महिला का शव आया है। सूचना मिलते ही हाजीपुर पुलिस के ए.एस.आई. सुभाष चन्द्र अपनी पुलिस पार्टी के साथ पावर हाऊस नम्बर 2 के गेटों पर पहुंचे। उन्होंने नहर कर्मचारियों के सहयोग से महिला के शव को बाहर निकाला। उसकी पहचान नीलम कुमारी पत्नी कुलवंत सिंह वासी गांव संधवाल के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुकेरियां के शवगृह रख दिया है। महिला द्वारा नहर में छलांग मारने के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।