पंजाब में आए तेज तूफान ने उजाड़ कर रख दिया परिवार, घर के प्रमुख की मौ+त

Edited By Vatika,Updated: 25 May, 2025 11:06 AM

punjab wind strom

शनिवार शाम करीब 6 बजे आए तेज़ तूफान और बारिश ने भारी तबाही मचाई।

तरनतारन (रमन चावला): शनिवार शाम करीब 6 बजे आए तेज़ तूफान और बारिश ने तरनतारन में भारी तबाही मचाई। इसी दौरान एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की दीवार गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सोना सिंह (50 वर्ष) पुत्र बलविंदर सिंह, निवासी मुरादपुर, के रूप में हुई है, जो पिछले तीन वर्षों से तरनतारन रेलवे स्टेशन के सामने चाय की दुकान चला रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब सोना सिंह दुकान में काम कर रहा था। दुकान के पास एक पक्की ईंटों की दीवार और टीन की छत थी, जो तूफान के दौरान अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे में सोना सिंह मलबे के नीचे दब गए। बेटे साहिल प्रीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जब हादसा हुआ, उस वक्त उनकी मां सरबजीत कौर भी दुकान पर मौजूद थीं। आस-पास मौजूद लोगों की मदद से पिता को मलबे से बाहर निकाला गया और तुरंत सिविल अस्पताल तरनतारन ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

साहिल ने बताया कि वह अपनी तीन बहनों का इकलौता भाई है और उनकी मां भी दुकान पर काम में पिता का साथ देती थीं। इस तूफान ने उनके पूरे परिवार को आर्थिक और मानसिक रूप से तोड़ दिया है। साहिल प्रीत सिंह ने राज्य सरकार से वित्तीय सहायता और मुआवज़े की गुहार लगाई है, ताकि वह अपने परिवार की जिम्मेदारियां संभाल सके।

Related Story

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!