Edited By Vatika,Updated: 14 Jul, 2025 10:57 AM

पंजाब के मौसम को लेकर नई अपडेट सामने आई है।
पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर नई अपडेट सामने आई है। मौसम विभाग के अनुसार सुबह 10 बजे तक राज्य के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी हुई है। विभाग के अनुसार आसमानी बिजली गिरने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
जारी हुई चेतावनी के अनुसार जिला मानसा, बरनाला, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, बठिंडा, श्री मुक्तसर साहिब, फरीदकोट, रूपनगर और मोगा शामिल है। मौसम विभाग के अनुसार 16 जुलाई से फिर मानसून एक्टिव होगा।

वहीं इससे पहले मौसम विभाग द्वारा लोगों को चेतावनी जारी की जा चुकी है, घरों से सोच समझ कर निकले। क्योंकि पंजाब के कई जिलों आंधी तूफान व गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यकता न होने पर घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है, खासकर उन इलाकों में जहाँ जलभराव की आशंका बनी हुई है।