Punjab : दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार टिप्पर ने व्यक्ति को रौंदा

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Nov, 2024 09:10 PM

punjab tragic road accident a speeding tipper ran over a person

आज सुबह लगभग सात बजे गांव जुगियाल में रावी नदी से आरबीएम को लाने के लिए लगे एक हैवी टिप्पर से सड़क पर कबाड़ का काम करने वाले संजय सिंह (38) वर्ष निवासी आगरा यूपी को पीछे से उसके मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उक्त गरीब आदमी कबाड़ी की मौके...

शाहपुरकंडी : आज सुबह लगभग सात बजे गांव जुगियाल में रावी नदी से आरबीएम को लाने के लिए लगे एक हैवी टिप्पर से सड़क पर कबाड़ का काम करने वाले संजय सिंह (38) वर्ष निवासी आगरा यूपी को पीछे से उसके मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उक्त गरीब आदमी कबाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही उक्त हादसा हुआ तो हैवी टिप्पर का चालक मौके से अपनी गाड़ी को भगाकर ले गया, जिससे उसी समय गांव के कई लोगों ने शव पर कपड़ा डालकर पूरा रोड जाम कर दिया तथा टिप्पर चालक को शीघ्र पकड़ने व मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की। हादसे के बाद गांवों के पंच व सरपंचों ने बैराज बांध प्रशासन व पुलिस के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। 

रोष प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि बैराज बाँध प्रशासन की ओर से रावी नदी से आरबीएम को उठाने के लिए जो निजि ठेकेदारों को ठेका दिया है, वह उक्त ठेकेदार सभी रूलों की अवहेलना करके, ओवरलोड आरबीएम, प्रेशर हार्न , तेज स्पीड व अन्य कोई भी सावधारी का प्रयोग नहीं कर रहे है, जिसके कारण अब तक लगभग चार एक्सीडैंट हो चुके है तथा इसमें आज एक व्यक्ति को उक्त तेज टिप्पर के कारण अपने जीवन से हाथ धोना पडा है। लोगों ने मांग की है कि मृतक के परिवार को मौके पर सबंधित ठेकेदार बीस लाख रुपए, आरबीएम के हैवी टिप्परों को बंद किया जाए, टूट रहे रोड की रिपेयर करवाई, पुलिस आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करें तथा अन्य उचित समस्याओं का समाधान करेँ, नहीं तो शव को सडक पर ही रख कर धरना जारी रखा जाएगा। वहीं मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी तथा उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!