Edited By Vatika,Updated: 16 Dec, 2024 01:50 PM
पंजाब में दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आ रही है।
पंजाब डेस्कः पंजाब के जिला पटियाला में दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां 3 भाइयों की एक साथ मौत हो गई, जिसके बाद हर तरफ बवाल मच गया।
जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर 4 युवक सवार होकर मुरादमाजरा से देवीगढ़ की तरफ आ रहे थे। इस दौरान उनका मोटरसाइकिल खड्डे में जा घुसा, जिस दौरान उक्त हादसा हो गया। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई जबकि चौथा दोस्त घायल है, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतकों की पहचान राहुल (20), गुरविंदर (16), विकास (16) के रूप में हुई है, जो आपस में ताए-चाचा के लड़के है। इस घटना के बाद परिवारों सहित इलाके में मातम छा गया।