Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Dec, 2024 05:57 PM
पंजाब के मुकेरियां में कल लंबा पावरकट लगने जा रहा है। बताया जा रहा है कि मुकेरियां के अधीन आते कुछ इलाकों में कल सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी।
मुकेरियां : पंजाब के मुकेरियां में कल लंबा पावरकट लगने जा रहा है। बताया जा रहा है कि मुकेरियां के अधीन आते कुछ इलाकों में कल सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी।
इस बारे जानकारी देते पावरकॉम विभाग के एस.डी.ओ हरमिंदर सिंह ने बताया कि 11 के.वी लाईन किला रोड की आवश्यक रिपेयर के कारण इस फीडर के अंतर्गत किला रोड, गुरदासपुर रोड, रंधावा कॉलोनी, झांझी अस्पताल मार्केट, खिच्चियां रोड एवं कर्नल दी कोठी आदि क्षेत्र की बिजली सप्लाई आज सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। इस दौरान उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं को सहयोग देने की अपील की।