Punjab Roadways के कंडक्टर ने Bus से बाहर फैंका बच्चा!, चिल्लाती रह गई दादी

Edited By Vatika,Updated: 29 Jan, 2025 01:05 PM

punjab raodways bus

उन्होंने कहा कि उनके बयान लेने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

मोगा: मोगा के जोगिंदर सिंह चौक पर सरकारी बस की टक्कर से 11 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। ऑटो चालक उसे सरकारी अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे फरीदकोट रेफर कर दिया। घायल बच्चे की पहचान साहिब दीप सिंह के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार बच्चा अपनी दादी के साथ पंजाब रोडवेज की बस में लुधियाना से मोगा आ रहा था। बच्चे की दादी ने बताया कि उन्होंने कंडक्टर से उसे बस से उतार देने को कहा था। जब ड्राइवर ने बस की गति धीमी की तो वह उतर गई और उसके पीछे उसका पोता भी उतर गया। इसी बीच कंडक्टर ने अचानक बच्चे को धक्का दे दिया और कहा कि समय कम है। घायल साहिब दीप सिंह ने बताया कि उन्हें धक्का दिया गया जिससे वह बस से गिर गया और बस का टायर उसकी टांग के ऊपर से गुजर गया।

इस संबंध में पत्रकारों से जानकारी सांझा करते हुए थाना प्रमुख गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सहजदीप सिंह अपनी दादी के साथ जोगिंदर सिंह चौक के पास पंजाब रोडवेज बस से उतर रहा था। बस के टायर के नीचे आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे फरीदकोट रेफर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनके बयान लेने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

IPL
Kolkata Knight Riders

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!