Edited By Kamini,Updated: 28 Dec, 2024 07:03 PM
पंजाब भर में 2-3 दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण स्थानीय शहर में एक बड़ा हादसा हो गया।
कोटकपूरा : पंजाब भर में 2-3 दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण स्थानीय शहर कोटकपूरा में एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक कोटकपूरा के मोहल्ला हरनामपुरा में एक मकान की बरामदे की छत गिर गई। इस दौरान करतार सिंह (उम्र 72) पुत्र कृष्ण सिंह निवासी मोहल्ला हरनामपुरा अपने घर के बरामदे में बिस्तर पर लेटे हुए था, तभी सुबह करीब 7 बजे अचानक छत गिर गई और छत का सारा मलबा बुजुर्ग के ऊपर गिर गया, जिस कारण वह गंभीर घायल हो गया।
इस घटना में घायल बुजुर्ग करतार सिंह को तुरंत स्थानीय सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए परिवार के सदस्यों बलविंदर सिंह और जसप्रीत सिंह ने बताया कि कल लगातार बारिश हो रही थी और इस बारिश के कारण उनके घर की छत गिर गई, जिसके कारण वहां लेटे हुए उनके बुजुर्ग पिता छत के मलबे के नीचे आकर घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि वे बगल के कमरों में बैठे थे तभी अचानक उन्हें छत गिरने की आवाज आई तो वे भागकर वहां पहुंचे। इस मौके पर पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार एएसआई सुरिंदर पाल सिंह ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे जब छत गिरी तो शोर मचाने के बाद बड़ी संख्या में पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए और उसे मलबे के नीचे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। वहीं घर को भी काफी नुकसान हुआ है। सुरिंदर पाल सिंह और बुजुर्ग व्यक्ति के परिवार के सदस्यों ने प्रशासन से अपील की है कि उनके नुकसान की भरपाई जल्द से जल्द की जाए क्योंकि उनका परिवार बहुत गरीब है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here