पंजाब में सरेआम चल रहा जिम्मफरोशी का धंधा! झाड़ियों में ले जाकर...

Edited By Vatika,Updated: 24 Jan, 2025 12:23 PM

punjab racket disclose

इसलिए प्रशासन को इसकी तरफ विशेष ध्यान देकर इस बुरे कार्य को रोकना चाहिए ताकि युवकों की नसलकुशी पर रोक लगाई जा सके।

मुल्लांपुर दाखा (कालिया) : पंजाब की जवानी चिट्टे ने पहले ही निगल ली है और बाकी रहती कसर एड्स के प्रकोप ने पूरी कर दी है जिस से युवकों में नसलकुशी होगी क्योंकि लुधियाना जगराओं नैशनल हाईवे पर बद्दोवाल से गहोर ओर मंडियानी से ढॅट खुल्ले आसमान के नीचे शरेआम जिस्मफिरोशी का धंधा जोरा पर है।

सुबह धूप में खिलते कपास की तरह ही जिस्मफिरोशी करने का धंधा करने वाली महिलाए जी टी रोड़ के किनारे के साथ बनी झाड़ियों के पास आकर अपनी दुकानदारी खोल लेती है और गाहको को भरमाती है और अपना शिकार बनाती है। इनके शिकार खासकर मूंछ फुट युवक, स्कूलों, कालेजों के विधार्थी, प्रवासी मजदूर और खासकर ड्राईवर बनते है। बड़ी सस्ती कीमत मात्र 200 रूपए में होती है शुरूआत के नाम पर यह महिलाए अपने गाहको को अपने जाल में फसाकर जी टी रोड़ के किनारे स्थित झाड़ीयों में ले जाती है और खुल्ले आसमान के नीचे बेखौफ बिना डर भय के यह गोरख धंधा चमका रही है। इनके जाल में फसने वाले शिकार अब एड्स का भी शिकार होगे जिससे पंजाबीयों की जवानी का विनाश होना निश्चित है।

हमारा पंजाब तों पहले ही छठे नशों के दरिया में बह रहा है ऊपर से यह जिस्मफिरोशी की आड़ में चिट्टे दिन एड्स परोस रही है।  रोजाना नैशनल हाईवे से लाल बत्तीयों वाली गाड़ीयां गुजरती है पर किसी की भी नज़र इनके ऊपर नहीं पड़ी या प्रशासन द्वारा इन्हें अनदेखा किया जा रहा है, यह भी सवालियां चिन्ह है...? साथ लगते खेतों के किसान और कई कारोबारीयों ने इनको भगाने की कोशिश की पर यह टस से मस नहीं हो रही अगर इन महिलाओं का गोरखधंधा इसी तरह चलता रहा तो भविष्य में चिट्टे के शिकार कम और एड्स से पीड़त ज्यादा मिलेंगे। इसलिए प्रशासन को इसकी तरफ विशेष ध्यान देकर इस बुरे कार्य को रोकना चाहिए ताकि युवकों की नसलकुशी पर रोक लगाई जा सके।

किसी भी कीमत पर नहीं चलने देंगे यह धंधा डी एच पी खोसा
जब इस सबंधी डी एस पी वरिन्द्र सिंह खोसा से बातचीत की गई तों उन्होंने कहा कि यह मामला मेरे ध्यान में आया है इस गोरख धंधे को किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जाएगा और जिस्म फिरोशी का धंधा करने वाली महिलाओं के विरूद्व बनती कारवाई अमल में लाई जाएगी।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!