Punjab : लूट के मामले में पुलिस को मिली कामबायी, गन प्वाइंट पर लूट करने वाले 2 लुटेरे गिरफ्तार

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Apr, 2025 05:08 PM

punjab police got success in robbery case

फिरोजपुर छावनी के बाजार नंबर एक में (ढींगरा पार्क के नजदीक) गत शाम 3 हथियारबंद लुटेरों द्वारा गोयल करियाना स्टोर में पिस्तौल की नोक पर की गई लूट का मामला फिरोजपुर पुलिस ने 12 घंटे के अंदर-अंदर सुलझा लिया है

फिरोजपुर :  फिरोजपुर छावनी के बाजार नंबर एक में (ढींगरा पार्क के नजदीक) गत शाम 3 हथियारबंद लुटेरों द्वारा गोयल करियाना स्टोर में पिस्तौल की नोक पर की गई लूट का मामला फिरोजपुर पुलिस ने 12 घंटे के अंदर-अंदर सुलझा लिया है और 2 लुटेरों सुरजीत सिंह और शिवा वासी ग्वाल मंडी को थाना कैंट फिरोजपुर के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरविंदर कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तार कर लिया गया है जब कि उनका तीसरा साथी अर्शदीप सिंह अभी फरार है जिसको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही है।

यह जानकारी देते एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर सरदार मनजीत सिंह ने बताया कि गोयल करियाना स्टोर फिरोजपुर छावनी पर बाद दोपहर करीब 4:30 बजे यह तीन हथियार बंद लुटेरे आए थे जिन्होंने दुकान में से पिस्तौल की नोक पर जबरदस्ती पैसे निकाल लिए थे । उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही तुरंत एसएसपी फिरोजपुर सरदार भूपेंद्र सिंह सिद्धू के दिशा निर्देशों अनुसार डीएसपी स्पेशल क्राइम फिरोजपुर सरदार रविंदरपाल सिंह और इंस्पेक्टर गुरविंदर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया और फिरोजपुर कैंट थाने की समूची पुलिस टीम ने 12 घंटे के अंदर अंदर 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे इस घटना में बरता गया पिस्तौल और करीब 10 हजार रुपए कैश बरामद कर लिए हैं।

एसपी मनजीत सिंह ने बताया कि सुरजीत सिंह के खिलाफ लूटपाट और डकैती के पहले भी 3 मामले और शिवा के खिलाफ 2 मामले फरार चल रहे अर्शदीप के खिलाफ 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं और लूटपात करने के लिए इन्होंने गिरोह बनाया हुआ था। उन्होंने बताया कि जल्द तीसरे लुटेरे को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा । उन्होंने बताया कि पकड़े गए लुटेरों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Chennai Super Kings

4/0

1.0

Chennai Super Kings are 4 for 0 with 19.0 overs left

RR 4.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!