Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Apr, 2025 06:10 PM

गत रात्रि समाना शहर की बस्ती बडैचां पत्ती में एक व्यक्ति द्वारा इटें मार कर लिव- इन रिलेशन में उसके साथ रहती अपनी महिला मित्र की हत्या कर देने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर सिटी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी व्यक्ति को हिरासत में ले...
समाना (शशिपाल/अशोक) : गत रात्रि समाना शहर की बस्ती बडैचां पत्ती में एक व्यक्ति द्वारा इटें मार कर लिव- इन रिलेशन में उसके साथ रहती अपनी महिला मित्र की हत्या कर देने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर सिटी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम हेतु सिविल हस्पताल समाना लाया गया।
मामले के जांच अधिकारी सिटी पुलिस के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरवीर सिंह ने बताया कि मृतका निशा (35) एवं अशोक कुमार निवासी बड़ेचां पत्ती, समाना के पड़ोसी पवन कुमार द्वारा दर्ज करवाए बयान के अनुसार कुछ दिन पहले ही महिला व उसका मित्र इस बस्ती के एक घर में किराए के मकान में रहने आए थे। शराब पीने के आदी नशे में धुत अशोक कुमार का गत रात्रि किसी बात को लेकर अपनी महिला मित्र के साथ झगड़ा हो गया और उसने निशा के सिर में ईटें मार- मार कर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान पड़ोसियों ने पहुंचकर आरोपी को काबू कर लिया और पुलिस को सूचना दी।
अधिकारी के अनुसार मृतका निशा पटियाला में किसी के संरक्षण में रहती एक 15 वर्षीय बेटी व 10 वर्षीय एक बेटे की मां थी। गुजरात प्रदेश से संबंधित मृतका निशा व हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिला से संबंधित आरोपी अशोक कुमार पहले से विवाहित थे व कुछ वर्षों से दोनों लिव-इन-रिलेशन में एक साथ रहते थे। अधिकारी के अनुसार आरोपी अशोक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने अपनी जांच व कार्यवाही शुरू कर दी है।