Punjab : नाबालिग लड़की का बेरहमी से कत्ल, इलाके में फैला दहशत का माहौल

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Jun, 2024 07:06 PM

punjab minor girl brutally murdered panic spreads in the area

चक्की नदी से सटे गैंग भदरोया में आज उस समय सनसनी फैल गई जब एक प्रवासी नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। ए.एस.पी. धर्मचंद वर्मा ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे गांव भदरोया के प्रधान का फोन आया कि यहां गांव भदरोया में एक नाबालिग...

पठानकोट : चक्की नदी से सटे गैंग भदरोया में आज उस समय सनसनी फैल गई जब एक प्रवासी नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। ए.एस.पी. धर्मचंद वर्मा ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे गांव भदरोया के प्रधान का फोन आया कि यहां गांव भदरोया में एक नाबालिग लड़की का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया है। पुलिस थाना डमटाल के अतिरिक्त पुलिस प्रभारी देवराज शर्मा अपनी टीम सहित मौके पर गांव भदरोया में पहुंचे तथा नाबालिग लड़की के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़की रानी (15) जोकि झुग्गी झोपड़ियां में रहती थी। वह घरों में साफ-सफाई करने का काम करती थी। वह सुबह 7 बजे अपने घर से चली गई। इस बीच उसके माता-पिता राजस्थान गए हुए थे। जब उसका मामा महेंद्र नहाने के लिए गया तो उसको वहां पर कुछ लोगों ने बताया कि उनकी भांजी का किसी ने कत्ल कर दिया है। महेंद्र ने देखा कि मोहन (40) पुत्र रामदास निवासी बिहार हाथ में दातर लेकर बाहर जा रहा था। तथा जब वह कमरे के अंदर गया तो देखा कि उसकी भांजी का शव खून से लथपथ बिस्तर पर पर पड़ा हुआ था। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को धर दबोचा। अभी यह जांच का विषय है कि आरोपी ने लड़की का कत्ल क्यों किया। 

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!