Edited By Subhash Kapoor,Updated: 31 Dec, 2024 12:26 AM
अमृतसर के सीमावर्ती इलाके में एक बार फिर से ड्रोन के जरिए घुसपैठ की गई है।
अमृतसर : अमृतसर के सीमावर्ती इलाके में एक बार फिर से ड्रोन के जरिए घुसपैठ की गई है। जानकारी अनुसार बी.एस.एफ. अमृतसर सैक्टर की टीम ने सीमावर्ती गांव राजाताल के इलाके में तीन बड़े ड्रोन जब्त किए हैं।
बताया जा रहा है कि काफी दिनों के बाद तस्करों की तरफ से बड़े ड्रोन उड़ाए गए जो 5 से 10 किलो वजन उठाने में सक्षम है। लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया है तथा उक्त तीनों ड्रोन्स को जब्त कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच पुलिस के साथ मिलकर की जा रही है।
जिक्रयोग्य है कि अमृतसर का ज्यादातर इलाका पाकिस्तान के साथ लगता है तथा समय-समय पर यहां पर ड्रोन के जरिए हथियारों व नशे की सप्लाई होती है, आए दिन सुरक्षा बलों द्वारा ऐसे कई मामलों में ड्रोन व नशा पकड़ा जा चुका है। वहीं आज फिर सुरक्षा बलों ने तीन ड्रोन जब्त किए हैं।