Edited By Kamini,Updated: 27 Dec, 2024 03:52 PM
पंजाब में बंदूक की नोक पर बड़ी वारदात की खबर सामने आई है।
तरनतारन : पंजाब में बंदूक की नोक पर बड़ी वारदात की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, थाना सदर तरनतारन के अधीन आते गांव मनोचाहल कलां में बीती रात 8 अज्ञात हथियारबंद लुटेरों द्वारा एक डेयरी व्यवसायी समेत परिवार के 4 सदस्यों को बंधक बनाकर घर में वारदात को अंजाम दिया गया। देर रात घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे डेढ़ लाख रुपये नकदी, 4 विदेशी घड़ियां, 4 मोबाइल फोन, कीमती कपड़े, एक स्विफ्ट कार, 2.5 तोला सोने के गहने और एक लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर आसानी से फरार हो गए।
जानकारी देते हुए रणजीत सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी गांव मानोचाहल कलां ने बताया कि वह गांव में राणा डेयरी का व्यवसाय करता है। बीती रात करीब 1 बजे जब वह अपनी पत्नी सुखजीत कौर और घर में आए उसकी साली व सांढू के साथ मौजूद थे, तभी 8 हथियारबंद लुटेरे घर में घुस आए, जिन्होंने बंदूक की नोक पर सभी को बंधक बना लिया। इस दौरान वे डेढ़ लाख रुपये नकदी, 4 विदेशी घड़ियां, 4 मोबाइल फोन, एक स्विफ्ट कार, 2.5 तोला सोने के गहने और एक लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर फरार हो गए। जाते समय आरोपी घर से कीमती कपड़े, जूते और खाने का सामान भी ले गए हैं। ये सारी घटना घर में लगे कैमरे में कैद हो गई है।
इस घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी इन्वेस्टिगेशन अजय राज सिंह, डीएसपी गोइंदवाल अतुल सोनी, सदर थाना प्रमुख अवतार सिंह सोना और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जब्त कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी अतुल सोनी ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक स्विफ्ट कार और 2 मोबाइल फोन बरामद किए हैं जबकि आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here