Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Jul, 2024 11:47 PM

भारत-पाक सरहद के नजदीक तलाशी अभियान चलाने के समय बी.एस.एफ. व पंजाब पुलिस ने 2 ड्रोन व 508 ग्राम हैरोइन बरामद की। थाना वल्टोहा में अज्ञात व्यक्तियों पर केस दर्ज कर अगली कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि भारत-पाक सरहद से ड्रोन व नशीले पदार्थ बरामद...
तरनतारन (रमन) : भारत-पाक सरहद के नजदीक तलाशी अभियान चलाने के समय बी.एस.एफ. व पंजाब पुलिस ने 2 ड्रोन व 508 ग्राम हैरोइन बरामद की। थाना वल्टोहा में अज्ञात व्यक्तियों पर केस दर्ज कर अगली कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि भारत-पाक सरहद से ड्रोन व नशीले पदार्थ बरामद होने का सिलसिला लगातार जारी है। डी.एस.पी. सब डिवीजन भिखीविंड प्रीतइंद्र सिंह ने बताया कि सरहद पर तैनात बी.एस.एफ. व थाना वल्टोहा की पुलिस द्वारा सरहदी क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। तब दिलबाग सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी कालिया के खेतों से एक चीनी ड्रोन मिला।
इसके अलावा मक्खन सिंह निवासी कालिया के खेतों से 508 ग्राम हैरोइन व एक चीनी ड्रोन बरामद हुआ। थाना वल्टोहा की पुलिस द्वारा यह ड्रोन व हैरोइन अपने कब्जे में लेने के बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न केस दर्ज कर लिए गए हैं।