Edited By Subhash Kapoor,Updated: 27 Aug, 2024 05:48 PM
सोमवार देर शाम को लुधियाना जिले के अधिकतर हिस्सों में चली तेज रफ्तार आंधी और तूफान के कारण हुईं तबाही की खौफनाक तस्वीरे सामने आई है, जिसके कारण पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन के 200 से अधिक बिजली के फीडर प्रभावित होने पर विभाग को 74.23 लाख रु. के करीब...
लुधियाना (खुराना) : सोमवार देर शाम को लुधियाना जिले के अधिकतर हिस्सों में चली तेज रफ्तार आंधी और तूफान के कारण हुईं तबाही की खौफनाक तस्वीरे सामने आई है, जिसके कारण पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन के 200 से अधिक बिजली के फीडर प्रभावित होने पर विभाग को 74.23 लाख रु. के करीब का आर्थिक नुकसान हुआ है।
पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन द्वारा पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक देर शाम एकाएक चली तेज रफ्तार आंधी और तूफान के कारण कई इलाकों में गुजर रही बिजली की लाइनों पर भारी भरकम पेड़ गिरने के कारण अधिकतर इलाकों में बिजली की तारों के घने जाल टूट कर सड़कों पर बिछ गए, जिसके चलते तबाही के हालात यह बने रहे कि जिले के विभिन्न स्थानों पर बिजली के 32 खंबे एवं 49 ट्रांसफॉर्म बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। जिन्हें समेटने और प्रभावित हुए इलाके में बिजली की सप्लाई बहाल करने के लिए पावर कॉम विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियो की विभिन्न टीमों को रात भर सड़कों पर पसीना बहाना पड़ा।