Edited By Vatika,Updated: 18 Nov, 2022 01:08 PM

जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने मीडिया के सामने आकर पंजाब सरकार पर कई सवाल खड़े किए है।
अमृतसर (गुरिंदर सागर): शिव सेना नेता सुधीर कुमार सूरी की हत्या के बाद लगातार हिंदू सिख एकता के बीच काफी तनाव बढ़ता जा रहा है। इसी बीच श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने मीडिया के सामने आकर पंजाब सरकार पर कई सवाल खड़े किए है।
दरअसल, गत दिवस हिंदू नेता द्वारा श्री हरिमंदिर साहिब पर हमला करने की बात कही गई, जिसके बाद उस नेता पर मामला दर्ज तो हो गया पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जत्थेदार ने पंजाब सरकार पर मूकदर्शक बनने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अगर कोई ऐसा विवादित बयान सिख कौम के नुमाइंदों की तरफ से दिया होता तो अब तक उसे जेल भेज दिया गया होता।
उल्लेखनीय है कि गुरदासपुर के एक शिव सेना नेता द्वारा सचखंड श्री दरबार साहिब पर हमले की बात कही गई थी। हालांकि शिव सेना नेता हरविन्द्र सोनी ने इस पूरे मामले को लेकर माफी मांग ली है। सोनी का कहना है कि वह इससे अधिक वह कुछ नही कर सकते। उन्होने अपने बयान पर खेद प्रकट कर सार्वजनिक रूप मे क्षमा मांग ली हैं।