Edited By Paras Sanotra,Updated: 07 Jun, 2023 04:37 PM

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पंजाब में रोज़गार के अवसर मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पंजाब में रोज़गार के अवसर मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी के तहत सरकार ने पंजाब लोक सेवा आयोग के चेयरमैन के पद को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। पंजाब सरकार के पर्सोनल विभाग के प्रवक्ता द्वारा बताया गया है कि पंजाब पब्लिक सर्विस आयोग के चेयरमैन पद के लिए निर्विघ्न ईमानदारी, उच्च योग्यता और प्रशासनिक अनुभव रखने वाले प्रतिष्ठित व्यक्ति अप्लाई कर सकते हैं। इस पोस्ट पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 21 जून 2023 है।
इस संबंध में और जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक सर्च कमेटी का गठन किया गया है जोकि प्राप्त हुए आवेदनों में से नामों को शॉर्टलिस्ट करने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली उच्च अधिकार प्राप्त कमेटी द्वारा विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आवेदक के विरुद्ध कोई सिविल, फौजदारी, प्रशासनिक या कोई अन्य कार्यवाही लंबित नहीं होनी चाहिए, उसके पास भारत सरकार या राज्य सरकार के अधीन कार्य करने का कम से कम 10 वर्ष का अनुभव होना चाहिए तथा आवेदक की आयु आवेदन भरने की अंतिम तिथि तक 62 वर्ष से कम होनी चाहिए। इस पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार 21 जून 2023 तक अपना आवेदन, सचिव पर्सोनल, पंजाब सरकार (पीपी-3 शाखा), कमरा नंबर 14, 6वीं मंजिल, के दफ्तर पंजाब सिविल सचिवालय, सेक्टर 1, चंडीगढ़ में भेज सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here