Punjab: फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, विदेशियों को ऐसे ठगता था गिरोह

Edited By Kamini,Updated: 26 Jun, 2024 01:42 PM

punjab fake call center exposed

इंडस्ट्रियल फेज-8 चौकी प्रभारी अभिषेक शर्मा की देखरेख में टीम ने कॉल सेंटर पर छापा मारा और सभी आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

मोहाली : पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर की आड़ में विदेशी नागरिकों के पे-पाल खातों से पैसे निकालने वाले गिरोह के 37 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने इंडस्ट्रियल एरिया फेज-8 स्थित कैलाश टावर में फर्जी कॉल सेंटर खोला था, जिसकी आड़ में लोगों के खाते खाली किए जा रहे थे। आरोपियों में 25 पुरुष और 12 महिलाएं हैं। पुलिस ने उनके ऑफिस से 45 लैपटॉप, 45 हेडफोन माइक, 59 मोबाइल, जिनमें से 23 ऑफिस और 36 पर्सनल और दिल्ली नंबर की एक मर्सिडीज कार बरामद की है। फेज-1 थाने की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसएसपी संदीप कुमार गर्ग के मुताबिक गुप्त सूचना मिली थी कि इंडस्ट्रियल एरिया फेज-8 स्थित कैलाश टावर के एक फ्लोर पर फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है।

यहां फर्जी लोग विदेशी नागरिकों के पे-पाल अकाउंट से पैसे निकाल रहे हैं। डीएसपी सिटी 1 मोहित अग्रवाल, फेज-1 थाना प्रभारी सुखबीर सिंह और इंडस्ट्रियल फेज-8 चौकी प्रभारी अभिषेक शर्मा की देखरेख में टीम ने वेबटैप प्राइवेट लिमिटेड नाम के कॉल सेंटर पर छापा मारा और सभी आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि फर्जी कॉल सेंटर के कर्मचारी विदेशी नागरिकों के बैंक खातों से संबंधित जानकारी एकत्र करते थे और उन्हें ई-मेल भेजते थे। मेल में चेतावनी दी जाती थी कि आपके पे-पाल खाते से लेनदेन किया गया है। साथ ही खाताधारकों को सलाह दी गई कि यदि वे लेन देन रोकना चाहते हैं तो कस्टमर केयर पर कॉल करें। कस्टमर केयर नंबर भी फर्जी था। जैसे ही खाताधारक ने कस्टमर केयर से बात की तो दूसरी ओर से उस व्यक्ति ने खाताधारक को एक विदेशी नागरिक से लिंक कर दिया और कहा कि खाते से गलत लेनदेन बंद करो फिर लेनदेन की रकम के बराबर गिफ्ट कार्ड खरीदो। जब कोई विदेशी नागरिक जाल में फंस जाता था, तो वे उनसे गिफ्ट कार्ड खरीदने के लिए कोड प्राप्त कर लेते थे और पे-पाल खाते से पैसे निकाल लेते थे।

केविन पटेल और प्रतीक सरगना हैं

पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी केविन पटेल और प्रतीक गैंग के सरगना हैं। बताया गया कि आरोपियों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की जा रही धोखाधड़ी के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस दोनों को रिमांड पर लेगी। इस बीच पुलिस आरोपियों से पूरी घटना के बारे में विस्तार से पूछताछ करेगी और पता लगाएगी कि उन्होंने कितने विदेशी नागरिकों को निशाना बनाया है और कितने पैसे ठगे हैं। यह भी पता लगाया जाएगा कि कहीं और भी ऐसे फर्जी कॉल सेंटर खोले गए हैं या नहीं। इस तरह आरोपियों से अंतरराष्ट्रीय स्तर की धोखाधड़ी के संबंध में जरूरी जानकारी हासिल की जा सकेगी।

मई में 2 फर्जी कॉल सेंटर का हुआ था खुलासा

मोहाली में फर्जी कॉल सेंटर चलाने का यह पहला मामला नहीं है जहां विदेशी नागरिकों के पे-पाल खातों से धोखाधड़ी हुई है। हाल ही में स्टेट साइबर सेल ने सेक्टर 74 में चल रहे दो फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए केस दर्ज कर 155 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से 79 डेस्कटॉप और 204 लैपटॉप बरामद किए थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!