Punjab : खराब मौसम के बावजूद बार्डर पर किसानों के हौसले बुलंद, मोबाइल की जगह वॉकी-टॉकी का हो रहा प्रयोग

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Feb, 2024 07:56 PM

punjab despite bad weather farmers  morale is high on the border

शंभू बार्डर पर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है।

पंजाब डैस्क : शंभू बार्डर पर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। हैरानीजनक बात यह है कि खराब मौसम के बावजूद किसान बुलंद हौसलों के साथ शंभू बार्डर पर डटे हुए हैं तथा सरकार विरुद्ध मोर्चा खोला हुआ है। दूसरी तरफ सरकार किसानों को रोकने की हर संभव कोशिशें कर रही है। सरकार ने बार्डर पर मोबाइल नैटवर्किंग पूरी तरह से बंद कर रखी थी, जिसके चलते किसानों को कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब किसानों ने इसका भी हल ढूंढ लिया है, जिसके चलते किसानों को अब एक-दूसरे के साथ संपर्क करना काफी आसान हो रहा है। बताया जा रहा है कि किसान संगठनों के नेताओं को वाकी-टाकी से लैस कर दिया गया है, जिसके चलते अब किसान एक दूसरे से संपर्क व एक -दूसरे के साथ मीटिंग आदि करना सरल हो गया है। वाकी-टाकी हर संगठन के नेताओं के पास मौजूद है। किसानों का कहना है कि सरकार ने मोबाइल व नैट सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई है, जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब वाकी-टाकी के साथ उन्हें अपने काम में आसानी हो रही है तथा आसानी से एक-दूसरे को मैसेज दिए जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें - चंडीगढ़ मेयर चुनाव : ‘इंडिया अलायंस’ को मिली पहली बड़ी कामयाबी

वहीं आज इस मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई दौरान हाईकोर्ट ने प्रदर्शनकारियों को फटकार लगाई है तथा प्रदर्शन में ट्रैक्टर ट्रालियों के इस्तेमाल पर सवाल उठाए हैं। कोर्ट का कहना है कि किसानों को शांतिपूर्वक प्रदर्शन करना चाहिए। इसके साथ ही पंजाब सरकार को कहा कि आप किसानों को क्यों एकत्रित होने दे रहे हैं। हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को अगली सुनवाई पर इस विषय को लेकर आयोजित की गई बैठक के परिणाम और स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें-  PSTET 2024: पंजाब में सरकारी Teacher बनने के चाहवानों के लिए जरूरी खबर, जारी हुई Notification

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!