पंजाब आपदा प्रभावित राज्य घोषित, बाढ़ की चपेट में 23 जिले, जारी हुई Notification

Edited By Vatika,Updated: 03 Sep, 2025 10:05 AM

punjab declared a disaster affected state

पंजाब सरकार ने राज्य को आपदा प्रभावित घोषित कर दिया है।

पंजाब डेस्कः पंजाब सरकार ने राज्य को आपदा प्रभावित घोषित कर दिया है। दरअसल, लगातार हो रही बारिश और बाढ़ को देखते हुए राज्य के सभी 23 जिलों में बाढ़ और 1200 से अधिक गांव प्रभावित हुए है। जारी हुई जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा असर जिला गुरदासपुर, अमृतसर, बरनाला और होशियारपुर के गांवों पर पड़ा है। 

PunjabKesari

कहा जा रहा है कि बाढ़ के कारण 30 लोगों की मौत जबकि 3 लोग अभी भी लापता है। उधर रोपड़ से छोड़े गए पानी तथा भारी बरसात के कारण सतलुज दरिया का पानी का स्तर ख़तरे के निशान के ऊपर चल रहा है। जिसके कारण दरिया के किनारों पर बसे इलाकों के लिए ख़तरा पैदा हो गया है। प्रशासन की तरफ़ से इस संबंध में हर तरह का एहतियात बरता जा रहा है। जानकारी मिली है कि देर रात सेना को बुला लिया गया है ताकि बांध की सुरक्षा को पुख़्ता किया जा सके। 

पता चला है कि सतलुज का बहाव तेज होने के कारण फिल्लौर के पास सतलुज के किनारों के लिए खतरा बढ़ गया है। प्रशासन की तरफ़ से सेना की तैनाती के बाद जहां बांध टूटने की संभावना थी वहाँ पर बचाव के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। फ़िलहाल फिल्लौर के इलाक़े में संघवाल गाँव के पास बांध टूटने की संभावना बनी हुई थी जिसके कारण आर्मी तैनात की गई है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!