Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Sep, 2023 10:15 PM

नाबालिगा से जबरन दुष्कर्म करने व उसे गर्भवती करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने सिधवां बेट थाने में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सिधवां बेट (चाहल) : नाबालिगा से जबरन दुष्कर्म करने व उसे गर्भवती करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने सिधवां बेट थाने में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर कुलविंदर सिंह ने बताया कि चरणजीत कौर हाल निवासी अबूपुरा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपनी मौसी अक्की पत्नी मंदीप सिंह निवासी अबूपुरा के साथ रहती थी। मेरी चाची और चाचा के बीच झगड़े के कारण मेरी चाची अपने पति से अलग हो गई थी और मेरी चाची अक्की ने मेरे चाचा के भतीजे बलविंदर सिंह को भी अपने घर में रख लिया था। मेरी मौसी 25 मई को एनडीपीएस मामले में जेल चली गयीं। मेरी मौसी के जेल जाने के बाद बलविंदर सिंह निवासी चक तारेवाला ने एक महीने तक मेरे साथ अच्छा व्यवहार किया, लेकिन जुलाई के पहले सप्ताह में एक रात मैं अपनी मौसी के 2 बच्चों के साथ अपने कमरे में सो रही थी और बलविंदर सिंह मेरे कमरे में आ गया। और मुझे जान से मारने की धमकी दी और मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। उसके बाद भी बलविंदर सिंह ने मेरी मर्जी के खिलाफ कई बार मेरे साथ दुष्कर्म किया और हर बार मुझे धमकी दी कि तुमे इस बारे में कभी किसी को मत बताना, अगर तुमने ऐसा किया तो मैं तुम्हें जान से मार दूंगा। अगस्त में जब मेरी मौसी घर आई तो मैंने अपनी मौसी को सब कुछ बताया और यह भी बताया कि मैं गर्भवती हूं, तब मेरी मौसी मुझे थाना सिधवा बेट ले आई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने कथित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है