Edited By Vatika,Updated: 16 Dec, 2024 02:41 PM
बड़े सपने लेकर विदेश गए सुनाम निवासी रविंदर सिंह और उनकी पत्नी गुरविंदर कौर
सुनाम ऊधम सिंह वाला : बड़े सपने लेकर विदेश गए सुनाम निवासी रविंदर सिंह और उनकी पत्नी गुरविंदर कौर की जॉर्जिया में मौत की दुखद खबर से इलाके में शोक की लहर है।
जानकारी के मुताबिक रविंदर सिंह और उनकी पत्नी गुरविंदर कौर जॉर्जिया के एक रेस्टोरेंट में काम करने गए थे। इसी दौरान रेस्टोरेंट में हादसा हो गया, जिसमें दोनों की मौत हो गई।
जैसे ही परिवार को रविंदर सिंह और गुरविंदर कौर की मौत की खबर मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है। एक साथ दो सदस्यों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।