Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Dec, 2023 06:36 PM

आज गुरदासपुर श्री हरगोबिन्दपुर रोड पर बब्बेहाली नहर नजदीक एक ट्रैक्टर के पीछे बांध कर ले जा रहे एक और ट्रैक्टर का टोचन खुलने के कारण ट्रैक्टर बेकाबू हो गया।
गुरदासपुर (हरमन): आज गुरदासपुर श्री हरगोबिन्दपुर रोड पर बब्बेहाली नहर नजदीक एक ट्रैक्टर के पीछे बांध कर ले जा रहे एक और ट्रैक्टर का टोचन खुलने के कारण ट्रैक्टर बेकाबू हो गया। उक्त ट्रैक्टर पर कोई भी चालक न होने के कारण यह ट्रैक्टर बेकाबू हो गया जिसके कारण एक इंडिगो कार सड़क किनारे पेड़ के साथ जा टकराई। इस दौरान कार चालक जगीर सिंह के भतीजे हरप्रीत सिंह ने बताया कि उसका भाई फौज में से छुट्टी पर आया है और वह अपनी पत्नी, ताया जगीर सिंह गांव बखतपुर से गुरदासपुर किसी काम के लिए जा रहे थे। इस दौरान जब वह गांव बब्बेहाली नहर का पुल पार करके कुछ आगे गए तो बिना चालक के बेकाबू हुए ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। इस कारण उन की कार पेड़ में जा टकराई और ट्रैक्टर भी गाड़ी के साथ टकरा कर सड़क किनारे उतर गया।