Edited By Vatika,Updated: 14 Apr, 2023 01:25 PM

इस संबंधी पुलिस द्वारा जांच व कार्यवाही की जा रही है।
फिरोजपुर (कुमार ): पिछले काफी समय से मोबाइल फोन और नशीले पदार्थों की बरामदगी को लेकर चर्चा में चली आ रही फिरोजपुर की केंद्रीय जेल में बंद गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह गोपी और कैदी वा हवालातीयों से 5 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
इस संबंधी थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने जेल के अधिकारियों द्वारा भेजे गए लिखती पत्र के आधार पर हवालाती गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह गोपी, हवालाती जगजीत सिंह, कैदी सनी और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और यह मोबाइल फोन जेल में कैसे पहुंचे और चल रही मोबाइल सिमें किन-किन लोगों के नाम पर है इस संबंधी पुलिस द्वारा जांच व कार्यवाही की जा रही है।
यह जानकारी देते हुए थाना सिटी फिरोजपुर के एएसआई गुरमेल सिंह ने बताया कि जेल के सहायक सुपरडेंट सरदार गुरतेज सिंह ने पुलिस को भेजे लिखती पत्र में बताया है कि तलाशी अभियान के दौरान जेल में बंद हवालाती गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी से एक ओप्पो टच स्क्रीन मोबाइल फोन जिसमें जिओ का सिम कार्ड चल रहा है बरामद हुआ और हवालाती जगजीत सिंह सेसिम कार्ड के साथ सैमसंग मोबाइल फोन, कैदी सनी से सिम कार्ड के साथ वीवो टच स्क्रीन मोबाइल फोन और लावारिस हालत में सिम कार्ड के साथ सैमसंग और नोकिया मोबाइल फोन बरामद हुए।