Edited By Subhash Kapoor,Updated: 28 Jun, 2024 07:46 PM
गांव चैनां से एक व्यक्ति ने चढ़ दी कला वैल्फेयर सेवा सोसायटी जैतो के अध्यक्ष मीत सिंह मीता को फोन करके बताया कि गांव चैनां और रामेयाना के रास्ते में नहर में एक व्यक्ति का शव पानी पर तैर रहा है। सूचना मिलते ही चढ़ दी कला वैल्फेयर सेवा सोसायटी जैतो के...
जैतो : गांव चैनां से एक व्यक्ति ने चढ़ दी कला वैल्फेयर सेवा सोसायटी जैतो के अध्यक्ष मीत सिंह मीता को फोन करके बताया कि गांव चैनां और रामेयाना के रास्ते में नहर में एक व्यक्ति का शव पानी पर तैर रहा है। सूचना मिलते ही चढ़ दी कला वैल्फेयर सेवा सोसायटी जैतो के सेवादार घटना स्थल पर पहुंचे और उन्हों ने देखा की नेट में एक व्यक्ति की लाश पानी के ऊपर तैर रही है।
उन्होंने इस संबंधी जैतो पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने नहर में से नौजवान युवक के शव को बाहर निकाला गया। व्यक्ति की पहचान न होने के कारण इस अज्ञात व्यक्ति के शव को सिविल अस्पताल जैतो में बनी मोर्चरी में 72 घंटे के लिए रख दिया गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा इस अज्ञात शव की जांच की जा रही है।