Punjab Band: पंजाब बंद की कॉल का यहां दिखा असर, तस्वीरों में देखें मौके के हालात...

Edited By Vatika,Updated: 12 Jun, 2023 01:29 PM

punjab band call

कानून व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए पुलिस भी रोष मार्च के साथ-साथ चली। प्रदर्शनकारियों ने दुकाने, बैंक, होटल, रेस्टोरेंट और कार्यालय बंद करवाएं।

फिरोजपुर( कुमार): अंबेडकर अधिकार संघर्ष कमेटी पंजाब की ओर से पंजाब प्रधान शाम लाल भंगी के नेतृत्व में आज पंजाब बंद की दी गई कॉल पर फिरोजपुर शहर और छावनी के बाजार बंद रहे। वाल्मीकि समाज के युवाओं ने शहर छावनी रोष मार्च करते हुए दुकाने, बाजार ,बैंक और होटल रेस्टोरेंट आदि बंद करवाए और लोगों से सहयोग की मांग की। फिरोजपुर शहर और छावनी में सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिलो पर और पैदल रोष मार्च निकाले एस सी समाज के लोगों ने नारेबाजी की।

PunjabKesari

पंजाब बंद की दी गई कॉल को देखते हुए फिरोजपुर में पुलिस की ओर से कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए और डीएसपी सिटी श्री सुरेंद्र बंसल तथा फिरोजपुर शहर, छावनी और थाना सदर के एसएचओस पुलिस फोर्स के साथ कानून व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए रोष मार्च करते लोगों के साथ साथ रहे और बहुत सी जगहों पर पुलिस कर्मचारियों ने प्रदर्शनकारियों के साथ जाकर दुकानदारों को दुकानें बंद करने की अपील की और बैंक तथा होटल रेस्टोरेंटे आदि बंद करवाए।

PunjabKesari

इस कार्रवाई के चलते जगह-जगह पर सड़के जाम होती रही। इस अवसर पर अंबेडकर अधिकार संघर्ष कमेटी पंजाब के पदाधिकारी दीप दशानंद, ओ.पी भट्टी, मुकेश मेघनाथ, जज सहोता जिला प्रधान,संजू चंडाल ,विकी चंडालिया और राकेश धालीवाल आदि ने कहा कि पंजाब में एससी वर्ग के हकों पर बहुत से लोगों द्वारा डाका मारा जा रहा है और हजारों की संख्या में अलग-अलग वर्गों के लोग अपने जाली एससी सर्टिफिकेट बनवा कर सरकारी नौकरियां और सरकारी स्कीमों का लाभ ले रहे हैं जबकि वास्तव में असली एससी वर्ग के लोग नौकरियां व अपने हक लेने के लिए दर-दर भटक रहे हैं ।उन्होंने कहा कि पंजाब में 3500 के करीब लोगों के जाली बनवाए एससी सर्टिफिकेटो की  पहचान हो चुकी है और अभी और भी हजारों ऐसे केस सामने आ रहे हैं।


PunjabKesari
उन्होंने मांग की कि ऐसे जालीएस सी सर्टिफिकेट बनवाने और बनाने वाले लोगों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज किए जाए अगर कोई व्यक्ति जाली सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी कर रहा है या उसने नौकरी की है तो उनसे सरकार दिए हुए पैसों की रिकवरी करें ,उनकी जायदादें जब्त करें, जाली सर्टिफिकेटो के आधार पर नौकरी कर रहे और सरकारी स्कीमों को का लाभ ले रहे लोगों को नौकरियों से हटाया जाए ,उनकी सुविधाएं बंद की जाएं और उन्हें गिरफ्तार किया जाए।

PunjabKesari

संघर्ष कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि एस सी समाज अब जाग चुका है और अब हम किसी को भी अपने अधिकार छीनने की इजाजत नहीं देंगे और अपने हक लेकर रहेंगे। उन्होंने चेतावनी देते  हुए कहा कि  अगर उनकी मांग के अनुसार जल्दी एस सी सर्टिफिकेट बनवाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो यह संघर्ष पूरे देश भर में शुरू  तेज किया जाएगा।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!