Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 Mar, 2025 08:05 PM

अमृतसर के पुलिस स्टेशन वेरका में पूर्व समय में तैनाती के दौरान ए.एस.आई. (थानेदार) सर्बजीत सिंह को रिश्वत लेने के आरोप में विजिलैंस ब्यूरो द्वारा आज गिरफ्तार किया गया है, जबकि वर्तमान समय में आरोपी थानेदार थाना इस्लामाबाद में तैनात है।
अमृतसर (इन्द्रजीत): अमृतसर के पुलिस स्टेशन वेरका में पूर्व समय में तैनाती के दौरान ए.एस.आई. (थानेदार) सर्बजीत सिंह को रिश्वत लेने के आरोप में विजिलैंस ब्यूरो द्वारा आज गिरफ्तार किया गया है, जबकि वर्तमान समय में आरोपी थानेदार थाना इस्लामाबाद में तैनात है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। गुरुवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा।
जानकारी देते विजिलेंस ब्यूरो अमृतसर रेंज के एस.एस.पी. लखबीर सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई जिला गुरदासपुर के गांव गिलां वाली, तहसील बटाला के निवासी द्वारा मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पर दर्ज शिकायत की जांच के उपरांत की गई है। शिकायतकर्त्ता ने आरोप लगाया है कि उसके विरुद्ध अमृतसर के थाना वेरका में एक एफ.आई.आर. दर्ज की गई थी, जिसमें उक्त ए.एस.आई. सरबजीत सिंह जांच अधिकारी (आई.ओ.) था। शिकायतकर्ता के अनुसार इस केस में जब्त की गई उसकी कार की सुपुर्दगी देने के बदले उक्त थानेदार सरबजीत सिंह ने उससे 3 हज़ार रुपए रिश्वत मांगी थी। विजीलैंस के मुताबिक शिकायत की गहन जांच के दौरान रिश्वतखोरी की पुष्टि हुई तो केस दर्ज किया गया।