Punjab : PSPCL में दो डायरैक्टरों की नियुक्ति, इन्हें सौंपी जिम्मेदारी
Edited By Subhash Kapoor,Updated: 28 Feb, 2023 06:56 PM

पंजाब सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए पावरकाम में दो डायरैक्टरों की नियुक्ति कर दी है।
पटियाला (राजेश) : पंजाब सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए पावरकाम में दो डायरैक्टरों की नियुक्ति कर दी है, जिनमें डायरैक्टर डिस्ट्रीब्यूशन की पोस्ट पर तैनात दलजीत इंद्रपाल सिंह ग्रेवाल को एक साल के लिए एक्सटैंशन दिया गया है, जबकि पूर्व चीफ इंजीनियर रविंद्र सिंह सैनी को डायरैक्टर कमर्शियल लगाया गया है और गोपाल शर्मा को डायरैक्टर कमर्शियल के पद से रिलीव कर दिया गया है।