Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 Aug, 2024 11:02 PM
राखी पर गांव से शहर सामान खरीदने जा रहे एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव लीला मेघ सिंह निवासी 2 बहनों का भाई कुलविंदर सिंह (30) मोटरसाइकिल पर जगराओं से सामान खरीदने जा रहा था।
सिधवां बेट (चाहल): राखी पर गांव से शहर सामान खरीदने जा रहे एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव लीला मेघ सिंह निवासी 2 बहनों का भाई कुलविंदर सिंह (30) मोटरसाइकिल पर जगराओं से सामान खरीदने जा रहा था। रास्ते में जगराओं-सिधवां बेट रोड पर स्वादि खुर्द के पास जगराओं की ओर से आ रही एक फोर्ड कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में कुलविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही जगराओं थाना सदर के प्रमुख सुरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने मृतक कुलविंदर के शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को भी कब्जे में ले लिया पुलिस प्रमुख ने बताया कि इस घटना में परिजनों के बयान के मुताबिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। राखी के पवित्र दिन पर भाई कुलविंदर को उसकी दोनों बहनें राखी बांधने आई थीं। इस हादसे से जहां गांव में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं परिवार में मातम छा गया।