Edited By Vatika,Updated: 14 Feb, 2025 11:49 AM

व्हाट्सएप के जरिए अपने परिवार को बताया था कि
श्री हरगोबिंदपुर साहिब: पिछले शुक्रवार को सीमावर्ती जिले गुरदासपुर के शहर श्री हरगोबिंदपुर साहिब के निवासी अक्षय कुमार ने PUBG गेम खेलने के कारण अपना मानसिक संतुलन खोकर घर छोड़ दिया था।

इसके बाद उसने व्हाट्सएप के जरिए अपने परिवार को बताया था कि वह ब्यास नदी में कूदने जा रहा है। परिवार ने अक्षय को बहुत समझाया, लेकिन उसने परिवार वालों की बात नहीं मानी और अक्षय ने अपना फोन बंद कर लिया। इसके बाद वह ब्यास नदी के पुल पर पहुंच गया और वहां अक्षय कुमार की चप्पलें मिलीं थी।
उधर, श्री हरगोबिंदपुर के एस.एच.ओ. बिक्रम सिंह के पास अपना एरिया ना होने के बावजूद बाबा दीप सिंह सेवा दल वेलफेयर सोसायटी से बात की और सेवा दल के प्रमुख मनजोत सिंह तुरंत अपनी पूरी टीम के साथ ब्यास नदी पर पहुंचे और पिछले पांच दिनों से उनकी टीम द्वारा दरिया को खंगाला जा रहा था। इस बीच आज दोपहर करीब 4 किलोमीटर की दूरी से अक्षय कुमार का शव बरामद किया गया है, जो तैरने लग गई थी। संस्था द्वारा परिवार को सौंपा गया है। इस घटना से इलाके में काफी शोक मनाया जा रहा है.