Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Mar, 2023 11:03 PM

पैंशन सबंधी फाइलें पूरी न होने के चलते सेवामुकत मुलाजिमों को पेश आने वाली समस्याओं के मद्देनजर पी.एस.पी.सी.एल. के संबंधित अफसरों को सख्त हिदायतें जारी की गई हैं।
जालंधर : पैंशन सबंधी फाइलें पूरी न होने के चलते सेवामुकत मुलाजिमों को पेश आने वाली समस्याओं के मद्देनजर पी.एस.पी.सी.एल. के संबंधित अफसरों को सख्त हिदायतें जारी की गई हैं। आज PSPCL पटियाला हैड आफिस से पांच सदस्यीय एक टीम जालंधर पहुंची, जहां करीब 19 डिवीजनों से संबंधित सुपरिंटैंडेट और अकाऊंटैंट पैंशन संबंधी केसों की फाइलों के साथ पहुंचे थे।
जिक्रयोग्य है कि डिप्टी चीफ इंजीनियर (टैक टू डायरैकटर ऐडमिन) सुखविन्दर सिंह और डिप्टी चीफ इंजीनियर (हैडक्वार्टर) बलविन्दर पाल और निशी रानी उप सचिव द्वारा शुक्रवार को जालंधऱ में एक मीटिंग की गई, जिस दौरान पैंशनों के केसों रिव्यू करना था। इस मौके टीम द्वारा जालंधर सर्कल, कपूरथला सर्कल, नवां शहर सर्कल, होशियारपुर सर्कल के आफिसरों से संबंधित केसों की जानकारी ली गई और उन्हें हिदायतें जारी की गईं। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि पैंशन संबंधी केसों का स्टेटस जानने के लिए रिटायर हो चुके मुलाजिम हैल्पलाइन नं. 9646115517 पर सुबह 9 से शाम शाम 5 बजे तक काल व मैसेज कर सकते हैं।