Punjab की इस बेटी ने जीता Miss Australia Legacy International 2025 का खिताब, पढ़ें...

Edited By Kamini,Updated: 24 Jul, 2025 04:46 PM

preneet khaira became miss australia legacy international 2025

पंजाब की परनीत कौर ने पंजाब का नाम रौशन कर दिया है।

पंजाब डेस्क : पंजाब की परनीत कौर ने पंजाब का नाम रौशन कर दिया है। परनीत कौर तरनतारन के गांव फत्तेवाल गांव की रहने वाली है। यह पल पंजाब के लिए गौरवपूर्ण है। परनीत कौर खैरा ने मिस ऑस्ट्रेलिया लिगेसी इंटरनेशनल 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। यह प्रतियोगिता इंटरव्यू, फिटनेस, फैशन और गाउन राउंड के आधार पर आयोजित की गई थी, जिसमें परनीत ने शानदार प्रदर्शन किया।

परनीत कौर मूल रूप से तरनतारन की है लेकिन वह वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में रह रही हैं और सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई हैं। खिताब जीतने के बाद   परनीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट भी शेयर की है। परनीत कौर ने कहा कि, ''शब्दों में बयान नहीं कर सकती कि मैं कितनी सम्मानित, भावुक और आभारी हूं। यह यात्रा सिर्फ ताज के लिए नहीं, बल्कि इसके पीछे के उद्देश्य के लिए भी जीवन बदलने वाली रही है।" मुझ पर विश्वास करने वाले डायरेक्टर और टीम को धन्यवाद। उन्होंने कहा कि ये एक ऐसा मंच मिला जहां महिलाएं सशक्त होकर अपनी आवाज उठा सकती हैं।

कर रहीं बदलाव

परनीत अपनी पहल "Fearless Vibez" के जरिए युवाओं में आत्म-संदेह, डर और बुलींग जैसी समस्याओं से लड़ने का हौसला दे रही हैं। उन्होंने "Fearless and Fierce" नाम से एक बच्चों की किताब भी लिखी है, जिसकी 300 से ज्यादा कॉपियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्कूलों में दान की जा चुकी हैं। अब परनीत अपनी इस मुहिम को भारत के बाद बाली तक ले जाने की योजना बना रही हैं, जहां वे शिक्षा, आत्मबल और जागरूकता के ज़रिए युवाओं को सशक्त करेंगी।

परनीत का संदेश

"अपनी कहानी को अपनाओ। अपनी क़ीमत जानो। जैसे हो वैसे रहो - यही है असली ताकत।" परनीत की यह जीत सिर्फ ताज नहीं, बल्कि समाज में बदलाव लाने का प्रतीक बन गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!