Edited By Vatika,Updated: 24 Dec, 2024 12:25 PM
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना : फ्री शिप कार्ड के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी तक : डी.सी.
जालंधर,: एस.सी. वर्ग के योग्य विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप योजना का लाभ देने के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत डॉ. अम्बेडकर छात्रवृत्ति पोर्टल पर आवेदन देने तिथि बढ़ा दी गई है। डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2024-25 के लिए योजना के तहत छात्रों, शैक्षणिक संस्थानों और मंजूरी एवं प्रवर्तन विभागों के लिए डाॅ. अंबेडकर छात्रवृत्ति पोर्टल का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
डा.अग्रवाल ने कहा कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, छात्रों के लिए नए मुफ्त शिप कार्ड के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2025 है। इसी प्रकार संस्थाओं द्वारा सुधार उपरांत पूर्ण किये गये प्रकरण (नवीन एवं नवीनीकरण) 31 जनवरी 2025 तक अनुमोदन प्राधिकारी/मंजूरी प्राधिकारी को अग्रेषित किए जा सकेंगे।
उन्होंने आगे बताया कि छात्रवृत्ति के लिए अनुमोदन प्राधिकारी द्वारा संबंधित विभागों/मंजूरी देने वाले विभागों को ऑनलाइन प्रस्ताव भेजने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2025 है। जबकि छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन प्रस्ताव संबंधित विभाग/अनुमोदनकर्त्ता विभाग द्वारा सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग को 15 फरवरी 2025 तक भेजे जा सकते हैं। डिप्टी कमिश्नर ने योग्य विद्यार्थियों से समय पर आवेदन कर छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया।