Edited By Vatika,Updated: 17 Jan, 2023 01:05 PM

संदिग्ध नजर आने वाले व्यक्तियों पर भी खास नजर रखी जी रही है।
गुरदासपुर (जीत मठारू): एजेंसियों से मिले इनपुट्स के आधार पर डी.जी.पी. पंजाब द्वारा राज्य में घोषित किए गए हाई अलर्ट के चलते थाना सिटी पुलिस द्वारा शहर को सील करके तलाशी मुहिम चलाई गई।
देर रात तक चली इस मुहिम के चलते शहर के बाहरी इलाकों में लगे नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को मुस्तैदी से गाड़ियों की चैकिंग करने के निर्देश दिए गए और शहर के अंदरूनी इकाले में भी मुस्तैदी से चैंकिग की गई। डी.एस.पी. ने बताया कि डी.जी.पी. पंजाब और एस.एस.पी. गुरदासपुर दीपक हिलोरी के दिशा निर्देशों के तहत 26 जनवरी के चलते पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इसके तहत बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर चैकिंग की जा रही है और संदिग्ध नजर आने वाले व्यक्तियों पर भी खास नजर रखी जी रही है।