Edited By Paras Sanotra,Updated: 10 Jul, 2023 03:15 PM

पठानकोट पुलिस ने गांव स्तरीय रक्षा कमेटियों और जिला प्रशासन के सहयोग से बारिश का पानी भरने के कारण खेतों में फंसे 10 लोगों को बचाया है।
पठानकोट: पठानकोट पुलिस ने गांव स्तरीय रक्षा कमेटियों और जिला प्रशासन के सहयोग से बारिश का पानी भरने के कारण खेतों में फंसे 10 लोगों को बचाया है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत न सिर्फ इंसानों की जान बचाई गई है, बल्कि एक छोटे मासूम हिरण को भी बचाया गया है। डी.एस.पी. देहाती सुमेर सिंह मान, डी.एस.पी. ऑप्रेशन्स सुखराज सिंह ढिल्लों, एस.एच.ओ. एन.जे.एस, अजविंदर सिंह और आई.सी.पी.पी. बमियाल, अरुण कालिया के नेतृत्व में पठानकोट पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कंटीली तारों की वाड़ के पास अपने खेतों में फंसे लोगों की दुखदाई कॉल का तुरंत जवाब दिया और बचाव अभियान चलाया।
इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए वरिष्ठ पुलिस कप्तान हरकमलप्रीत सिंह खख ने नवगठित गांव स्तरीय रक्षा कमेटियों की सराहना की और पुलिस की सहायता करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि इन कमेटियों ने अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया है। गांव स्तरीय रक्षा कमेटियों और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से बचाव कार्य तेजी और कुशलता से पूर्ण किया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here