Edited By Urmila,Updated: 08 Jun, 2024 06:55 PM
मलोट के पास हुए हादसे में एक युवक की मौत और नवविवाहित जोड़े के घायल होने के मामले में पुलिस ने बीती रात मामला दर्ज कर लिया है।
मलोट (जुनेजा) : मलोट के पास हुए हादसे में एक युवक की मौत और नवविवाहित जोड़े के घायल होने के मामले में पुलिस ने बीती रात मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन पुलिस द्वारा आरोपियों की पहचान न किए जाने के कारण इस मामले से परिवार में काफी गुस्सा है। इसी मुद्दे को लेकर आज परिजनों और ग्रामीणों ने मलोट हाईवे पर जाम लगा दिया और धरना दिया।
इस संबंध में रूप सिंह ने बताया कि उसके भाई का पोता मनजोत सिंह निवासी राय के कलां अपने भुआ के पुत्र हरजीत सिंह निवासी चंन्नू और उसकी पत्नी सोनिया के साथ जलालाबाद से चंन्नू आ रहा था। रथरिया के पास एक कार चालक ने गलत साइड में गाड़ी चलाकर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार 3 लोग घायल हो गए, बाद में मनजोत सिंह की अस्पताल ले जाने के बाद मौत हो गई।
इस हादसे में हरजीत सिंह कोमा में चले गए और उनकी पत्नी सोनिया की दोनों टांगें टूट गईं, हरजीत और सोनिया की 10 दिन पहले ही शादी हुई थी। इस मामले पर सिटी मलोट पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन पुलिस ने आरोपियों की पहचान नहीं की, जिसके चलते उन्हें धरना और जाम लगाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। उनकी मांग है कि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाए। मामले की जांच ए.एस.आई. बाघ चंद कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी कार चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here